Government’s stance strict on Deep Face, IT Ministry will issue new revised IT rules in the next wee, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : डीप फेक को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए नये संशोधित आईटी नियम लाने जा रही है। मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि केंद्र सरकार अगले सात से आठ दिनों में नये संशोधित आईटी नियम जारी करने जा रही है। इसे जल्दी ही अधिसूचित किया जायेगा।
सरकार उठा सकती है सख्त कदम
संवाददाता सम्मेलन में राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हमने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके प्लेटफार्म पर अगर कोई डीप फेक सामग्री साझा की जाती है, तो उसके लिए जिम्मेदारी उनकी है और अगर वे गलत सूचनाओं पर कार्रवाई नही करते, तो सरकार सख्त कदम उठा सकती है। उन्हें ब्लॉक भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी स्टेकहोल्डर के साथ डिजिटल इंडिया वार्ता के दो दौर किये हैं। हमने उनको मौजूदा नियमों से अवगत करवाया है।