Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Grand Car : BMW ने इंडिया में ऐसी लग्जरी कार लांच की कि दिल हो जाए…

Grand Car : BMW ने इंडिया में ऐसी लग्जरी कार लांच की कि दिल हो जाए…

Share this:

National News Update, New Delhi, News Model Luxury Car Of BMW Launched In India : दुनिया की नामी-गिरामी कार निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक कार इंडियन मार्केट में लॉन्च करती रहती हैं। इस कड़ी में जर्मनी की दिग्गज ऑटो कंपनी बीएमडब्ल्यू ने कुछ नया कर दिखाया है। कंपनी ने भारत में अपना नया एम2 (M2) लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत करीब 98 लाख रुपए है। बीएमडब्ल्यू एम2 (BMW M2) टू डोर वाली दमदार स्पोर्ट्स कार है। बीएमडब्ल्यू एम2 मॉडल पूरी तरीके से बिल्ट अप यूनिट के रूप में दिया गया है।

6 सिलेंडर इंजन वाली कार

बीएमडब्ल्यू कंपनी ने अपने एम2 मॉडल में इनलाइन 6 सिलेंडर इंजन दिया है, जो कि 8 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है. जो इंजन को भरपूर ताकत देती है. गाड़ी में लगे ब्रेक और पावरट्रेन कंपोनेंट्स को ठंडा करने के लिए जरूरी सुविधाएं दी गई हैं।

किडनी ग्रिल के साथ मौजूद है डिजाइन

एम टू के डिजाइन की बात करें तो यह किडनी ग्रिल के साथ मौजूद है। इसके अलावा इसमें हॉरिजंटल स्लैट्स दिया गया है। इस गाड़ी के पिछले हिस्से की बात करें तो यहां पर बोल्ड बम्पर दिया गया है। दो एग्जॉस्ट पाइप मौजूद है। इसके अलावा एक एग्रेसिव डिफ्यूजर दिया गया है, जो गाड़ी को और अधिक खूबसूरत बना देता है।

12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट

ओवरऑल इंटीरियर देखा जाए तो वह बदला हुआ है। गाड़ी के अंदर 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. वही 14.9 इंच का सेंट्रल इंफॉर्मेशन डिस्प्ले भी मौजूद है. गाड़ी के अंदर मौजूद सीट की बात किया जाए तो इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट दिया गया है ताकि बैठने वाला आसानी से अपनी सीट को एडजस्ट कर सके।

उपभोक्ता की बेहतर सुरक्षा

इस कार में आगे की सीट पर बैठने वाले ड्राइवर और बगल वाली सीट के व्यक्ति के लिए हेड और साइड एयर बैग लगा रखे हैं। इसके अलावा देखा जाए तो एबीएस, ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एम डायनामिक मोड, सीबीसी, डीबीसी जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

Share this: