होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Grand Event : चार बार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने पर 5.60 करोड रुपए खर्च, यह तो अनर्थ है…

306d5cf4 a7cb 48b5 abca 234837d5cd30

Share this:

National News Update, New Delhi, Railways News, 5.60 Crore Expenditure On Starting Of 4 Trains : देश की तमाम वंदे भारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर परिचालन का प्रारंभ कराया। यह भी सही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी किसी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हैं तो इसके लिए भव्य कार्यक्रम का किया जाता है, जिस पर करोड़ों रुपए खर्च होते हैं। एक आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे में देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे ही 4 कार्यक्रमों पर 5.60 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। आरटीआई के तहत यह सूचना अजय बोस नाम के अधिकार कार्यकर्ता ने हासिल की है।

यहां-यहां हुआ था कार्यक्रम

यह पैसा ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच, राजस्थान में अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच, केरल में कसरगोड और तिरुवनंतपुरम के बीच और तमिलनाडु में चेन्नई और कोएम्बटूर के बीच चलाई गई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम पर खर्च किया गया।

इस प्रकार किया गया खर्च

आरटीआई के तहत ईस्ट कोस्ट रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल 18 मई को ओडिशा में पुरी से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलाई गई वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री ने जब हरी झंडी दिखाई तो इस कार्यक्रम पर 2.5 करोड़ रुपए खर्च हुए। रोचक बात यह है कि प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में वंदे भारत ट्रेन को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई थी। एक और रोचक तथ्य है कि हरी झंडी दिखाए जाने के फौरन बाद ही 22 मई को इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया था क्योंकि आंधी-तूफान के कारण रेक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी बड़े पैमाने पर मरम्मत की जरूरत थी। 

नॉर्थ वेस्ट रेलवे ने जो कहा

नॉर्थ वेस्ट रेलवे ने भी कहा है कि राजस्थान में अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच चलाई गई वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाने का 12 अप्रैल को कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम पर 48,26, 870 रुपए खर्च हुए। राजस्थान में चली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है जिसको हरी झंडी प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाई थी।

दक्षिण रेलवे ने जो बताया

तरह दक्षिण रेलवे ने बताया है कि करेल में तिरुवनंतपुरम-कसरगोड के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने 25 अप्रैल को किया था। इस उद्घाटन कार्यक्रम के लिए आयोजन प्रबंधक कंपनी मैत्री एडवर्टाइजिंग को 1.48,18,259 रुपए का भुगतान किया गया। दक्षिण रेलवे ने ही एक अन्य जानकारी में कहा है कि तमिलनाडु में चेन्नई-कोएम्बटूर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 8 अप्रैल को किया गया, जिसके आयोजन में 1,14,42,108 रुपए खर्च हुए। इसमें से एक करोड़ 5 लाख रुपए इवोक मीडिया नाम की कंपनी को भुगतान किए गए जिसने कार्यक्रम के आयोजन का प्रबंधन देखा था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates