Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Grand Show, Indian Strength : PM नरेंद्र मोदी ने किया एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन, जानिए क्या कहा…

Grand Show, Indian Strength : PM नरेंद्र मोदी ने किया एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन, जानिए क्या कहा…

Share this:

National News, Bengaluru, Aero India 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बेंगलुरू में येलहंका के वायु सेना स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर होते भारत की ताकत ऐसे ही बढ़ती रहना चाहिए। पीएम ने कहा कि यह शो एक और वजह से खास है। जो राज्य टेक्नोलॉजी में अग्रणी है, ऐसे राज्य में यह एयर शो हो रहा है। ऐसे में यहां के लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। यहां के नौजवान इंजीनियरों से इनोवेशन में ज्यादा से ज्यादा इन्वॉल्व होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नई अप्रोच से जब देश आगे बढ़ने लगता है, तो देश की सोच भी उसी तरह डेवलप होने लगती है।

‘दुनिया की​ डिफेंस कंपनियों के लिए हम बन रहे पार्टनर’

पीएम ने कहा, एक समय था जब यह केवल एक शो से अधिक नहीं था। आज यह केवल एक शो नहीं भारत की स्ट्रेंथ है। इंडियन डिफेंस इं​डस्ट्री और सेल्फ कॉन्फिडेंस को फोकस करता है। क्योंकि दुनिया की डिफेंस कंपनी के लिए एक मार्केट नहीं, बल्कि एक पार्टनर भी है। जो देश रक्षा समझौतों के लिए बेहतर देश तलाश रहे हैं, भारत उन देशों के लिए क्रेडिबल है।

एयर शो में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की भी गूंज’

‘एयरो इंडिया 2023’ में पीएम मोदी बोले कि आकाश में गर्जना करते फाइटर जेट मेक इन इंडिया की ताकत बताते हैं। पीएम ने कहा कि एयरो इंडिया शो में फाइटर जेट के साथ ही रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की भी गूंज है। भारत में हुए रिफॉर्म की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।

Share this: