Nagpur breaking news, nagpur crime news, Maharashtra news : महाराष्ट्र के नागपुर में 300 करोड़ की सम्पत्ति हड़पने के लिए बहू ने सुपारी देकर अपने ही ससुर की हत्या करा दी। मामले को शुरुआत में एक हादसा दिखाने की कोशिश हुई थी, लेकिन पुलिस की जांच और परिजनों की ओर से जताये गये हत्या के शक ने घटना को अलग मोड दे दिया।
दरअसल, 22 मई को मानेवाडा परिसर में पुरुषोत्तम पुट्टेवार (82वर्ष) को एक कार ने टक्कर मार दी थी। घटना में उनकी मौत हो गयी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। पुलिस ने शुरुआत में हादसे में मृत्यु का मामला दर्ज किया था।
घटना के बाद मृतक के भाई ने पुलिस अधिकारी को हत्या का शक होने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस जांच में एक के बाद एक चौंकानेवाले खुलासे हुए।
पुलिस ने मामले में सीसीटीवी के आधार पर कार ड्राइवर नीरज निमजे और सचिन धार्मिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच में दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अर्चना पुट्टेवार से पैसे लेकर उनके ससुर को कार से टक्कर मारी थी।
पुलिस ने सुपारी किलिंग मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुरुषोत्तम की 300 करोड़ रुपये के पैतृक सम्पत्ति पर बहू अर्चना की नजर थी। खास बात यह है कि अर्चना के सरकारी अधिकारी होने की बात भी सामने आयी है। पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि यह मामला हाईप्रोफाइल है। अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही पुलिस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी और इस सुपारी किलिंग की गुत्थी सुलझा लेगी।
लालच जो न कराए: 300 करोड़ रुपए की सम्पत्ति को लेकर बहू ने करा दी ससुर की हत्या
Share this:
Share this: