Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Growing india : पांच सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड्स में से दो रिलायंस के, सबसे मूल्यवान पांच भारतीय ब्रांड टीसीएस, रिलायंस, इंफोसिस, एचडीएफसी, जियो

Growing india : पांच सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड्स में से दो रिलायंस के, सबसे मूल्यवान पांच भारतीय ब्रांड टीसीएस, रिलायंस, इंफोसिस, एचडीएफसी, जियो

Share this:

कम्पनियों का संयुक्त मूल्याकंन 100 बिलियन डॉलर के पार, जियो पहली बार लिस्ट में शामिल, जियो पांचवें और एयरटेल छठे स्थान पर

New Delhi, growing india,TCS, Reliance, Infosys, HDFC, Jio : रिलायंस और जियो ने देश के सबसे मूल्यवान ब्रांड्स की लिस्ट के पहले पांच में जगह बनायी है। दुनिया की अग्रणी ब्रांड कंसल्टेंसी कम्पनी इंटरब्रांड ने भारत के शीर्ष 50 सबसे मूल्यवान ब्रांडों की लिस्ट जारी की है। 1,09,576 करोड़ रु के ब्रांड वैल्युएशन वाली टीसीएस लिस्ट में चोटी पर है। इंटरब्रांड की लिस्ट में रिलायंस दूसरे पायदान पर तो जियो को पांचवां स्थान हासिल हुआ है। रिलायंस का ब्रांड मूल्य 65,320 करोड़ रु आंका गया है। जबकि, 49,027 करोड़ के ब्रांड मूल्यांकन के साथ जियो पांचवें स्थान पर बनी हुई है। दिलचस्प है कि जियो ने पहली बार इस लिस्ट में जगह बनायी है, वहीं दिग्गज दूरसंचार कम्पनी एयरटेल, जियो से एक पायदान पीछे छठे नम्बर पर है। आईटी कंपनी इंफोसिस 53,323 करोड़ के ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे तथा देश का शीर्ष प्राइवेट बैंक एचडीएफसी 50,291 करोड़ रुपये के ब्रांड वैल्यू के साथ चौथे स्थान पर है।

50 कंपनियों का ब्रांड मूल्यांकन 100 अरब डॉलर के पार

इंटरब्रांड के आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि लिस्ट में शामिल 50 कम्पनियों का कुल ब्रांड मूल्याकंन पहली बार 100 अरब डॉलर को पार कर गया है। चोटी के 3 ब्रांड्स यानी टीसीएस, रिलायंस और इंफोसिस का ब्रांड मूल्य, सूची में शामिल पहली 10 कम्पनियों के कुल ब्रांड मूल्य का 46 फीसदी आंका गया है। वहीं, शीर्ष दस कम्पनियों के ब्रांड्स का कुल ब्रांड मूल्य, सूची में शामिल शेष 40 ब्रांडों के संयुक्त मूल्य से भी अधिक है।

भारत की ये कंपनियां भी हैं लिस्ट में

एलआईसी, महिंद्रा, एसबीआई और आईसीआईसीआई भी पहले 10 मूल्यवान भारतीय ब्रांड में शामिल हैं। इनके अलावा टाटा, अदाणी, मारूति सुजुकी, आईटीसी, बजाज ऑटो, अमूल, डाबर, पतंजलि और ब्रिटेनिया जैसे ब्रांड भी पहले 50 की लिस्ट में शामिल हैं।

Share this: