– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कंचनजंगा दुर्घटना मामले में जीआरपी ने दर्ज किया लापरवाही का केस

8aea842d 3b24 4044 bd11 27820ce4792e

Share this:

Kolkata news, kanchanjanga express accident : कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना को लेकर न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन (एनजेपी) के रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक यात्री ने यह शिकायत दर्ज करायी है। सोमवार रात जीआरपी को लिखित शिकायत दी गयी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। सोमवार सुबह फांसीदेवा में एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। इसके चलते एक्सप्रेस के पिछले हिस्से की बोगियां पटरी से उतर गयी। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कई अन्य घायल हो गये हैं। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन सभी का इलाज जारी है।

घायल यात्रियों में से एक ने शिकायत दर्ज कराई

घायल यात्रियों में से एक ने सोमवार को रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लापरवाही, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उस शिकायत के आधार पर जांच करेगी।

घटना की जांच रेलवे पुलिस के साथ-साथ रेलवे भी करेगा। जांच पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग की देखरेख में होगी। यह जांच प्रक्रिया बुधवार यानी 19 जून से शुरू होगी। उत्तर पूर्व रेलवे ने कहा कि अगर आम जनता को दुर्घटना के बारे में कोई जानकारी है, तो वे इसकी सूचना जांच आयोग को दे सकते हैं। आयोग न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर एडीआरएम (अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक) के कार्यालय में बैठेगा। इसके अलावा रेलवे ने यह भी कहा कि इस हादसे से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी सीधे सुरक्षा आयुक्त को पत्र भेज कर दी जा सकती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates