Gujarat news, Rajkot news, Jamnagar news, national news, 19 year old student had heart attack : कहते हैं कि मौत किसी का इंतजार नहीं करती। आप कुछ भी कर रहे हों। कोई भी समय हो, आपकी उम्र कितनी है। इन सब बातों का मौत से कोई वास्ता नहीं है। उसे जब आना होगा आ ही जाएगी। ऐसे ही घटना गुजरात के जामनगर में हुई है। दरअसल इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के छात्र विनीत कुंवारिया (19) ने जामनगर में हाने वाले गरबा नृत्य में हिस्सा लिया था। वैसे विनीत को बचपन से ही गरबा का शौक था। नृत्य के दौरान हार्ट अटैक आ जाने के कारण इंजीनियरिंग के छात्र की जान चली गई। इस घटना से पहले विनीत पूरी तरह से स्वस्थ था। उसे कभी किसी प्रकार की स्वास्थ्य से संबंधित शिकायत भी नहीं रही। विनीत नवरात्र उत्सव की तैयारी के लिए पटेल पार्क के पास चलने वाले एक संस्थान में गरबा नृत्य का अभ्यास कर रहा था।
डांस का पहला राउंड पूरा कर चुका था विनीत
घटना के बाबत जामनगर पुलिस ने बताया कि विनीत ने डांस का पहला राउंड पूरा किया। इसके थोड़ी देर बाद ही वह जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। विनीत की हालत गंभीर देखकर वहां से उसे डॉक्टर ने जीजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने विनीत को मृत घोषित कर दिया। इधर, गरबा प्रशिक्षक धर्मेश राठौड़ ने बताया कि हम सभी गरबा का आनंद ले रहे थे, तभी विनीत अचानक जमीन पर गिर गया। हम उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक का कारण बताते हुए उसे मृत बता दिया।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
गुजरात के सौराष्ट्र में इसके पहले ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। क्रिकेट खेलते, डांस करते, कार चलाते या जिम में अभ्यास करते समय हार्ट अटैक के मामले सामने आ चुके हैं। उपर्युक्त जितने भी घटनाएं बताई गई हैं, करने वाले की उम्र 45 से कम ही रही है। इसके पूर्व जूनागढ़ में भी गरबा का अभ्यास करते समय 24 वर्षीय युवक को दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उसकी मौत हो गई थी। राजकोट में एक युवक को चाय पीते समय दिल का दौरा पड़ा था। नवरात्रि डांस अभ्यास के दौरान भी चिराग परमार नाम का एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। हाल में हार्ट अटैक के ऐसे छह मामले सामने आए हैं, जिनमें मरने वालों की उम्र 45 साल से नीचे थी।