Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Gujarat : औऱ देखते ही देखते होने लगी 100 और 500 रुपये के नोटों की बरसात

Gujarat : औऱ देखते ही देखते होने लगी 100 और 500 रुपये के नोटों की बरसात

Share this:

Gujarat latest Hindi news : गुजरात के मेहसाणा का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में 100 और 500 के नोटों की बरसात होती दिख रही है। यह बरसात मेहसाणा स्थित अंगोल गांव में एक छत से की जा रही है, जिसे लूटने की होड़ मची है। आखिर क्यों हो रहा था यह, क्या है माजरा आगे पढ़ें…

भतीजे की निकल रही थी बारात और चाचा लूटा रहा था पैसा

दरअसल, मेहसाणा के एक पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी थी। केकरी तहसील के इस गांव अंगोल में पूर्व सरपंच करीम यादव के भतीजे रज्जाक की शादी थी। बरात निकल रही थी। इस दौरान बैकग्राउंड में जोधा अकबर फिल्म का शहंशाही अंदाज़ वाला गाना भी बज रहा था। भतीजे की शादी को लेकर चाचा इतना खुश था कि नोटों की बरसात कर दी।

नोट बटोरने को लगी रही भीड़, हाथापाई तक हुई

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि जब चाचा छत से नोटों की बरसात कर रहा था तो उसे लूटने की होड़ मची थी। छत के नीचे और घर के बाहर लोगों की भीड़ उमर आई थी। लोग धक्का-मुक्की कर रहे थे। हाथापाई तक की नौबत आ गई थी।

Share this: