Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को होगी वोटिंग, काउंटिंग 8 को, ECI ने की घोषणा

गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को होगी वोटिंग, काउंटिंग 8 को, ECI ने की घोषणा

Share this:

Gujarat Assembly Election 2022, Voting 1 and 5 December, Counting on 8, ECI Announced : गुजरात में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। वोटिंग  1 और 5 दिसंबर को होगी और 8 दिसंबर को काउंटिंग। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया यानी भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मतदान के बेहतर अनुभव के लिए 1274 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला और सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। 182 मतदान केंद्रो पर मतदाताओं का लोक निर्माण विभाग स्वागत करेगा। पहली बार 33 मतदान केंद्रों की स्थापना और प्रबंधन सबसे कम उम्र के मतदान कर्मचारी करेंगे। 

मोरबी की घटना पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने जताया शोक

मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में निर्वाचन आयोग की तरफ से मोरबी की दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों और शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक और संवेदना प्रकट की और कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में 4.6 लाख नए वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि दिव्यांगों के लिए विशेष पोलिंग बूथ की व्यवस्था की गई है। राज्य में सभी पोलिंग बूथ ग्राउंड फ्लोर पर ही रहेंगे। 

शिकायत पर 100 मिनट में दिया जाएगा जवाब

चुनाव आयोग ने एक बड़ा ऐलान कर कहा कि इस बार के गुजरात चुनाव में किसी भी मतदाता द्वारा शिकायत करने पर 100 मिनट में जवाब दिया जाएगा। सी-विजिल एप पर वोटर शिकायत कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी जानकारी दी कि 18 फरवरी 2023 को गुजरात विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

Share this: