Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गुजरात : नर्मदा नदी के तेज बहाव में डूबे आठ पर्यटक, एक को बचाया, पानी में बहे लोगों में छह नाबालिग

गुजरात : नर्मदा नदी के तेज बहाव में डूबे आठ पर्यटक, एक को बचाया, पानी में बहे लोगों में छह नाबालिग

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Rajpepala news, gujrat news : नर्मदा जिले के पोइचा में नर्मदा नदी में मंगलवार को सात नाबालिग सहित आठ लोग पानी की तेज बहाव में बह गये। इनमें से एक व्यक्ति को बचा लिया गया है, जबकि सात लोग अभी लापता हैं। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी पानी में बहे लोगों की खोजबीन में जुटे हैं।

जानकारी के अनुसार मूल अमरेली के निवासी और सूरत में रहनेवाले 10 लोग नर्मदा जिले के पोइचा घूमने गये थे। इस दौरान इनमें से आठ लोग नर्मदा नदी में स्नान करने लगे। यहां पानी का बहाव काफी तेज था। देखते ही देखते नहा रहे आठों लोग पानी में बह गये। इनमें सात नाबालिग हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राजपीपला शहर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। नावों के माध्यम से फायर ब्रिगेड के कर्मी भी राहत और बचाव में जुट गये। पानी में बहे लोगों की पहचान भरत बलदाणिया(45), अर्णव बलदाणिया (12), मेत्रक्ष बलदाणिया (15), व्रज बलदाणिया (11), आर्यन जीजाला (07), भार्गव हदिया (15) और भावेश हदिया (15) के नाम शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक लापता सातों लोगों का पता नहीं चला है। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी नर्मदा के पानी में बहे लोगों की खोजबीन के लिए बचान अभियान में जुटे हैं। इससे पहले 12 मई को नवसारी जिले के दांडी समुद्र में नहाने के दौरान चार लोगों की डूबने से मौत हो गयी थी।

Share this: