भारत में कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट मिला है। कोरोना के इस नये वेरिएंट से स्वास्थ्य महकमा चौकन्ना हो गया है। बता दें कि गुजरात के बडोदर में कोरोना का नया वेरिएंट एक्सई मिला है। वडोदरा के गोत्री इलाके में इस वेरिएंट से एक पुरुष संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग आगे की जांच कर रहा है। मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश
गुजरात के स्वास्थ्य सचिव मनोज अग्रवाल के मुताबिक फ्लाइट से मुंबई से वडोदरा आये 67 वर्षीय इस बुजुर्ग का सैंपल टेस्ट किया गया। नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग लैब गांधीनगर में भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट बीती रात पॉजिटिव आई। इस मरीज के नमूने में एक्सई वेरिएंट के जीनोम सीक्वेंस मिले। इस तरह राज्य में इस वेरिएंट का पहला मामला है। स्वास्थ्य सचिव मनोज अग्रवाल के अनुसार मरीज के संपर्क में आये तीन अन्य लोगों की कोरोनरी टेस्टिंग की सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने वडोदरा में कोरोना नियमावली का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।