Gujrat News : गुजरात में सुरेंद्रनगर जिले के गाजरणवाव गांव में बोरवेल में गिरी 12 साल की बच्ची सुरक्षित निकाल ली गई है। सेना के सहयोग से उसकी जान बच गई। बच्ची 600 फीट गहरे बोरवेल में गिरी थी और 60 फीट की गहराई में फंसी हुई थी। बच्ची को बचाने के लिए सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया की। आखिरकार करीब चार घंटें की मशक्कत के बाद उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
खेलते समय गिर गई थी बोरवेल में
घटना ध्रांगध्रा तहसील के गजानवाव गांव की है। यहां रहने वाले एक आदिवासी परिवार की 12 साल की मनीषा 29 जुलाई को सुबह करीब 7.30 बजे अपने खेत के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते वह बगल के खेत तक पहुंच गई और बोरवेल में गिर गई थी। कुछ बच्चों ने उसे गिरते देख लिया और घरवालों को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
चार घंटे में खत्म हुआ ऑपरेशन
प्रांतीय अधिकारी, पुलिस, फायर ब्रिगेड, रेस्क्यू टीम और सेना का काफिला मौके पर पहुंचा। इसके बाद युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मेडिकल टीम ने बच्ची को ऑक्सीजन सप्लाई करने का जिम्मा संभाला। दूसरी टीमों ने 40 फीट नीचे बोर तक पहुंचने का ऑपरेशन चलाया। इस तरह सिर्फ चार घंटे (7.30 से 11.30) में ही मनीषा को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। मेडिकल चेकअप के लिए फिलहाल मनीषा को ध्रांगध्रा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है।