Gujrat News : गुजरात के मेहसाणा जिले में 13 अगस्त को आयोजित तिरंगा रैली में घुसकर एक गाय ने राज्य के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर नितिन पटेल को ढाही मार दी। इससे वह गिर गए और उनके पैर में चोट लग गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटेल के दाहिने घुटने में चोट आई है। भाजपा कार्यकर्ता उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है। पहले उन्हें कड़ी के सरकारी अस्पताल भाग्योदय ले जाया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए अहमदाबाद शिफ्ट किया गया है।
आवारा पशु हटाने की ठोस योजना नहीं
आवारा पशुओं के कारण महेसाणा में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि कुछ की इनकी वजह से मौत तक हो चुकी है। पिछले सप्ताह ही दो बैलों की टक्कर से तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बावजूद नगर पालिका आवारा पशुओं को हटाने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बना सकी है। पशु मालिकों के खिलाफ शिकायतें दर्ज होती हैं, लेकिन उसके बाद भी हालात नहीं बदलते।