Gujrat News : गुजरात में PM नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया। इसका वीडियो सामने आया है। अहमदाबाद से गांधीनगर के रास्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गाड़ियों का अपना काफिला एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुकवा दिया और एंबुलेंस के गुजर जाने के बाद ही PM का काफिला वहां से आगे बढ़ा।
वंदे भारत ट्रेन को पीएम ने दिखाई हरी झंडी, खुद भी उसमें किया सफर
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज यानी 30 सितंबर को गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, और खुद भी उसमें सफर किया। पीएम ने वंदे भारत ट्रेन को चलाने वाली महिलाओं और महिला शोधकर्ताओं से भी बातचीत की। पीएम मोदी ने आज सुबह न केवल गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई, बल्कि उस पर गांधीनगर से अहमदाबाद के बीच सफर भी किया। पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी के संग इस सफर में रेलवे परिवार, महिला उद्यमी, युवा और अलग-अलग क्षेत्रों के लोग सहयात्री बने।