Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कार में मौजूद पांच लोगों ने नोची थी हाजी की दाढ़ी, सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर डेढ़ साल बाद प्राथमिकी, कोतवाली प्रभारी समेत चार पर गाज

कार में मौजूद पांच लोगों ने नोची थी हाजी की दाढ़ी, सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर डेढ़ साल बाद प्राथमिकी, कोतवाली प्रभारी समेत चार पर गाज

Share this:

New Delhi latest Hindi news : 4 जुलाई 2021 की घटना। नोएडा के सेक्टर 37 से अलीगढ़ जाने के लिए बुजुर्ग काजी अहमद ने एक कार में लिफ्ट ली। इस कार में पहले से 5 लोग सवार थे, जिन्होंने न सिर्फ उनके समुदाय पर टिप्पणी की, बल्कि अपशब्द भी कहे और उनकी दाढ़ी भी नोच डाली। इसके बाद जब उन्होंने इसकी शिकायत नोयडा पुलिस से की तो उसने शिकायत तक नहीं ली। अंत में न्याय के लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद नोएडा की सेक्टर 39 कोतवाली में पेशकश गैंग के अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। बहरहाल, इस मामले में शुक्रवार की देर रात सेक्टर 113 के कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार और सेक्टर 39 के प्रभारी आजाद तोमर समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पकड़े गए पेचकस गैंग के चार बदमाश

बहरहाल, इस मामले में पुलिस ने पेशकस गिरोह के चार बदमाशों शिव कुमार, दीपक, बबलू और ट्विंकल को गिरफ्तार कर लिया है। दीपक और ट्विंकल एक ही परिवार के हैं और बुलंदशहर के निवासी हैं। उनकी गिरफ्तारी पीड़ित हाजी द्वारा पहचान कराए जाने के बाद हुई। साक्ष्य के आधार पर बदमाशों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है।

सिर मुड़ाते ओले पड़े

इसे कहते हैं सिर मुड़ाते ओले पड़ना। जब यह घटना घटी थी सेक्टर 39 के कोतवाली प्रभारी रहे आजाद तोमर को करीब सवा साल पहले उनके ही सेक्टर में 1000000 रुपए की हुई लूट के मामले में निलंबित कर दिया गया था। उन्हें 1 महीने पहले ही पुलिस लाइन से जून आवंटित हुआ था। एक बार फिर लापरवाही प्रकाश में आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

Share this: