National News Update, News Delhi, GST Collection Increased Comparative To Last Month : मोदी सरकार का खजाना छलांग लगाते हुए आगे बढ़ रहा है। महीना-दर-महीना खजाना बढ़ रहा है। वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जुलाई महीने में जीएसटी कलेक्शन वार्षिक आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 1,65,105 करोड़ रु रहा। यह पांचवी बार है, जब जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रु का आंकड़ा पार किया है। वित्त मंत्रालय की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि महीने के दौरान घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 15 फीसदी अधिक है।
केंद्र और राज्य का हिस्सा
टोटल कलेक्शन में से केंद्रीय जीएसटी 29 हजार 773 करोड़ रुपये है, वही, स्टेट जीएसटी 37,623 करोड़ रुपये और आईजीएसटी 85 हजार 930 करोड़ रु है, जिसमें माल से आयात पर एकत्र 41 हजार 239 करोड़ रु शामिल हैं।
करों का कुल हिसाब-किताब
महीने के लिए उपकर संग्रह 11 हजार 779 करोड़ रु रहा, जिसमें माल के आयात पर एकत्र 840 करोड़ रु की राशि शामिल हैं। सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी को 39 हजार 785 करोड़ रु की राशि का निपटान किया है साथ ही सरकार ने एसजीएसटी को 33 हजार 188 करोड़ रि का निपटान किया है। जुलाई 2023 में नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 69 हजार 558 करोड़ रु है और एसजीसटी के लिए 70 हजार 811 करोड़ रुपये है।