National News Update, New Delhi, Doctors Must Prescribe Generic Medicine : नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के नए नियमों के अनुसार डॉक्टरों को अपने पर्चे पर जेनेरिक दवाएं ही लिखनी होंगी। इस नियम का पालन करना सभी डॉक्टरों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। नियम में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि कोई रजिस्टर्ड डॉक्टर ऐसा नहीं करता है तो कुछ समय के लिए उसके लाइसेंस को सस्पेंड भी भी किया जा सकता है।
कमाई का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य पर खर्च कर रहे लोग
कमीशन की ओर से साफ किया गया है कि देश में अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य पर लोग खर्च कर रहे हैं। इस खर्च में दवाओं पर किया गया खर्च सबसे अधिक है। बताया गया है कि जेनेरिक दवाएं ब्रांडेड दावों से 30 से 80% तक सस्ती हैं। यदि जेनेरिक दवाएं डॉक्टर प्रिसक्राइब करते हैं तो लोगों का खर्च बहुत कम हो जाएगा। प्रोफेशनल कंडक्ट आफ रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर रेगुलेशन में कहा गया है कि डॉक्टर ब्रांडेड जेनेरिक दवाएं लिखने से भी बचें। रजिस्टर्ड डॉक्टर जेनेरिक नाम से दवा लिखें। बार-बार नियम का उल्लंघन करने पर डॉक्टर का लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है।