Pandya, who is practicing hard in the gym for fitness, will return to the field from this tournament, Mumbai news, cricket news : भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पंड्या अब आईपीएल 2024 में ही नजर आयेंगे। पंड्या अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और ऐसे में आईपीएल के लिए फिटनेस हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। टखने की चोट के कारण वह गत वर्ष हुए एकदिवसीय विश्व कप 2023 के बीच में ही बाहर हो गये थे। इसी कारण पंड्या अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में भी शामिल नहीं किये गये हैं। उनके आईपीएल से पहले फिट होने की उम्मीदें हैं।
हार्दिक पंड्या ने अपनी रिकवरी यात्रा साझा की
आईपीएल नीलामी में रोहित शर्मा की जगह पर मुंबई इंडियंस के नए कप्तान बनाये गये पंड्या ने सोशल मीडिया पर अपनी रिकवरी यात्रा साझा की है। पंड्या ने सोशल मीडिय में जिम में पसीना बहाने का एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा, केवल एक ही दिशा में जाना है आगे। गौरतलब हे कि पंड्या और आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दोनों ही चोटिल होने के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हैं। वहीं चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को अफगानिस्तान सीरीज के लिए एक बार फिर टी20 टीम में जगह दी है। रोहित को कप्तान बनाया गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी 14 महीने के बाद सबसे छोटे प्रारूप में वापसी कर रहे हैं। दोनों पर इसलिए नजर भी हैं क्योंकि आगामी टी20 विश्व कप में खेलने की भी उनकी संभावनाएं ज्यादा है। अगर अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर कप्तान रोहित बढ़िया प्रदर्शन करते हैं और इसके बाद आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भी टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।