होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में ‘जय हिंद’, ‘गुड मॉर्निंग’ नहीं, 15 अगस्त से…

IMG 20240810 WA0004

Share this:

Chandigarh news : स्कूली बच्चों के संदर्भ में हरियाणा की भाजपा सरकार ने बड़ा फैसला किया है।  सरकार के एक सर्कुलर के अनुसार इस स्वतंत्रता दिवस से हरियाणा के सभी स्कूलों में ‘गुड मॉर्निंग’ शब्द की जगह ‘जय हिंद’ शब्द लिखा जाएगा।  स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों, जिला खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को परिपत्र भेजा है। परिपत्र के अनुसार, स्कूलों में ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘जय हिंद’ लिखा जाएगा।

ये भी पढ़े:बीजेपी के तेज-तर्रार नेता अनुराग ठाकुर फिर बरसे राहुल गांधी पर, कहा- बांग्लादेश में…

स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जारी किया है सर्कुलर 

स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से 8 अगस्त को जारी सर्कुलर में कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए इस कदम का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की गहरी भावना पैदा करना है। सर्कुलर में कहा गया है कि ‘जय हिंद’ शब्द सुभाष चंद्र बोस ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान गढ़ा था और स्वतंत्रता के बाद सशस्त्र बलों द्वारा इसे सलामी के रूप में अपनाया गया था। लोगों से अपील की गई कि वे फोन कॉल आने पर पारंपरिक ‘हैलो’ के बजाय ‘वंदे मातरम’ कहें। एक दिन पहले ही सरकार ने एक सरकारी संकल्प (जीआर) जारी कर राज्य के कर्मचारियों और अधिकारियों से अपील की थी कि वे आधिकारिक या व्यक्तिगत फोन कॉल के दौरान लोगों का अभिवादन ‘हैलो’ के बजाय ‘वंदे मातरम’ कहकर करें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates