Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

हरियाणा बॉर्डर पर देर रात चल रही माइनिंग के दौरान गिरी चट्टान, 7 मजदूर दबे, दो की जान जाने की…

हरियाणा बॉर्डर पर देर रात चल रही माइनिंग के दौरान गिरी चट्टान, 7 मजदूर दबे, दो की जान जाने की…

Share this:

Haryana News, Rock Fell, Mining, Late Night, 7 workers suppressed : हरियाणा के नूंह में बॉर्डर पर स्थित बिजासना गांव में 13 October की देर रात 11 बजे खनन )Mining) के दौरान पहाड़ की चट्टान गिर गई। अधिकारियों के मुताबिक, 7 मजदूर दब गए हैं। 10 से ज्यादा गाड़ियां भी चट्टान के नीचे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में 2 लोगों की मौत भी हुई है। लेकिन, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि बिजासना राजस्थान में स्थित है। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए देर रात से ही बचाव का कार्य जारी है। अधिकतर लोग हरियाणा के फिरोजपुर झिरका के रहने वाले हैं। ये सभी खनन के काम में जुटे हुए थे।

जुट गई भारी भीड़, राजस्थान में है पहाड़

जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय 5 डंपर, 3 पॉपलैंड व 3 अन्य वाहन मौके पर खड़े हुए थे। हादसे की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पहले सूचना थी कि हादसा हरियाणा की सीमा में हुआ, लेकिन बाद में पता चला कि जिस पहाड़ की चट्‌टान गिरी, वो राजस्थान की सीमा में है।

Share this: