Haryana Update News, Nuh, Internet Service Ban Till 29 August : हरियाणा के नूंह जिले में ताजा हालात ये हैं कि एक बार फिर इंटरनेट सेवा, एसएमएस सेवाओं को 29 अगस्त बंद करना पड़ा है। इसके पीछे का कारण विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ब्रजमंडल जल अभिषेक यात्रा है। प्रशासन की अनुमति ना मिलने के बाद भी विश्व हिंदू परिषद (VHP) 28 अगस्त को इस ब्रजमंडल यात्रा को निकालने पर अड़ी हुई है। इससे एक बार फिर इलाके में तनाव का माहौल है। गौरतलब है कि इससे पहले खट्टर सरकार ने 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद ही इंटरनेट को बैन कर दिया था जिसे 11 अगस्त को बहाल किया गया। अब बताया जा रहा है कि इस हिंसा से जुड़े लोगों की धड़पकड़ भी जारी है।
संदिग्ध को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
इंडिया रिपोर्ट के अनुसार, सांप्रदायिक हिंसा में शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने के प्रयास में हरियाणा के नूंह जिले के एक गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। आपको बता दें, यह घटना सिंगार गांव में उस समय हुई, जब क्राइम ब्रांच पुन्हाना यूनिट की टीम इरशाद नाम के संदिग्ध को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस के अनुसार इरशाद को बस स्टैंड से पकड़े जाने पर वहां मौजूद स्थानीय लोगों की क्राइम ब्रांच टीम के साथ बहस हो गई और वे इरशाद को छुड़ाकर गांव की ओर भाग गए।
महिलाओं के समूह ने पत्थरों से हमला किया
यूनिट ने महिला पुलिस कर्मियों सहित अतिरिक्त बल बुलाया और गांव में प्रवेश किया, जहां महिलाओं के एक समूह ने उन पर पत्थरों से हमला किया। हमले में उपनिरीक्षक विनीत और सिपाही अमर सिंह समेत तीन जवान घायल हो गये। हमलावरों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। अब तक पांच महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। लेकिन इरशाद फिलहाल फरार है।