Haryana Update News, Noonh, Jalabhishek Yatra Of VHP On 28 June : हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में हुई हिंसक झड़पों का असर अभी समाप्त नहीं हुआ है। दोनों समुदायों में तनातनी की स्थिति कायम है। इस बीच एक हिंदू समूह सर्व हिंदू समाज ने आज हरियाणा के पलवल में रविवार को एक महापंचायत बुलाई, जिसमें विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को फिर से 28 अगस्त को निकालने का फैसला लिया गया। महापंचायत में आसपास के कई गांवों के सैकड़ों लोग एकत्र हुए थे, जिसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए थे। गुरुग्राम विहिप के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया, “हमने तय किया है कि यात्रा योजना के अनुसार 28 अगस्त को फिर से शुरू होगी। राज्य भर से लोग जुलूस निकालेंगे और श्रृंगार मंदिर तक एक समान यात्रा के लिए नलहर मंदिर में इकट्ठा होंगे। हम लोगों से यात्रा में शामिल होने का आग्रह करते हैं, जिसे पहले भीड़ द्वारा बाधित किया गया था।”
खापों के नेताओं ने भी की शिरकत
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की जलाभिषेक यात्रा को फिर से शुरू करने पर चर्चा के लिए पलवल के पोंडरी गांव में सर्व हिंदू समाज द्वारा महापंचायत बुलाई गई थी, जिसमें हरियाणा के खापों, धार्मिक नेताओं और हिंदू निकायों के सदस्य शामिल हुए। महापंचायत में 28 अगस्त को नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया गया। पलवल के पोंडरी गांव में भारी सुरक्षा की तैनाती के बीच पंचायत हुई।
सांप्रदायिक झड़पों में 4 लोगों की हो गई थी मौत
गौरतलब है कि नूंह में 31 जुलाई को यात्रा के कारण हुई सांप्रदायिक झड़पों में छह लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। महापंचायत ने सांप्रदायिक हिंसा की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से निष्पक्ष जांच कराने और मुस्लिम बहुल नूंह जिले को हरियाणा के अन्य जिलों में मिलाने की भी मांग की। उन्होंने मृतक के परिवार के सदस्यों के लिए मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी और नूंह दंगों में घायल हुए लोगों के लिए 50 लाख रुपये देने की मांग की। दूसरी मांग थी कि नूंह में रह रहे रोहिंग्या और किसी भी अन्य देश के लोगों को हटाया जाए।