National News Update, New Delhi, Boycott of Muslim community in Nuh, Supreme Court Took Seriously, Hearing On 25 th. August : हरियाणा के नूंह में पिछले महीने से हिंसा हो रही। इस मामले में तनाव अभी तक बना हुआ है। बात यहां तक पहुंच गई कि क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के बहिष्कार की बात भी सामने आ गई। इसके कारण अब सुप्रीम कोर्ट को टिप्पणी करनी पड़ी है। बता दें कि शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद लगभग 50 पंचायतों ने मुस्लिम समुदाय के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया था। अब इसके खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 25 अगस्त तक के लिए टल गई है। सुनवाई के दौरान एक वकील ने केरल में मुस्लिम लीग की रैली में हिंदुओं के खिलाफ नारे की जानकारी दी।
भड़काऊ बयान और…
कोर्ट ने वकील की दलील सुनने के बाद कहा कि भड़काऊ भाषण कोई भी पक्ष दें, सबके साथ सामान तरीके से कार्रवाई हो। अगर ऐसा नहीं किया जाएगा तो शांति स्थापित नहीं हो पाएगी। ऐसे मामलों में किसी को माफ़ नहीं किया जा सकता। पिछली सुनवाई में भड़काऊ बयान और भड़काऊ अपराध पर शीर्ष अदालत ने सख्त विचार व्यक्त किए थे। सर्वोच्च अदालत ने तब कहा था कि ‘भड़काऊ भाषण और भड़काऊ हिंसा किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों, मैकेनिज्म बनाना जरूरी है। हमें इस समस्या का हल निकालना होगा।’