Haryana Rajasthan latest Hindi news : हरियाणा में दो मुस्लिम युवकों को उसकी बोलेरो समेत जिंदा जलाकर मार डालने का मामला सामने आया है। इस मामले की बात करें तो युवकों के परिजन जहां पुलिस की उपस्थिति में और उसके सह पर दोनों की हत्या कर डालने का आरोप मढ़ रहे हैं तो पुलिस उनकी बातों को निराधार और बेबुनियाद ठहरा रही है। पुलिस का इस मामले में दो टूक कहना है कि घटना के वक़्त उनकी गाड़ी, उनके स्टाफ और वे स्वयं थाने में थे, अब मृतकों के परिजन ऐसा क्यों कह रहे, अनुसंधान में जल्द ही इसका पर्दाफाश हो जाएगा।
राजस्थान के थे दोनों युवक, हरियाणा के बॉर्डर पर मिला था कंकाल
दरअसल, हरियाणा के भिवानी स्थित लोहारू गांव में गत बुधवार को 35 वर्षीय जुनैद और 28 वर्षीय नासिर की जली हुई बॉडी मिली थी। यह गांव हरियाणा की सीमा पर है और दोनों युवक राजस्थान के भरतपुर जिला के घाटमिका गांव के रहनेवाले थे। जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने भरतपुर स्थित गोपालगढ़ थाने में दोनों के अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कराया था।
परिजनों का क्या है आरोप
मृतकों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस नहीं पहले जुनैद और नासिर की बोलेरो को टक्कर मारी और दोनों को पकड़ा। इसके बाद अधमरी हालत में उन्हें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सौंप दिया। जिन्होंने गो तस्करी के शक में दोनों को बोलेरो समेत जिंदा जला दिया। जिस समय यह घटना घटी फिरोजपुर-झिरका की क्राईम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम मौजूद थी। दोनों को पहले पूरी तरह पीटा गया, इसके बाद उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया, लेकिन पुलिस ने उनकी हालत देखकर उन्हें हिरासत में लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद बोलेरो समय दोनों को जिंदा जला दिए जाने की खबर आई। अब कौन सच बोल रहा और कौन झूठ, इसका खुलासा जांच के बाद ही संभव है। बहरहाल दोनों के कंकाल के सैंपल लिए गए हैं, जिसकी डीएनए और अन्य जांच कराई जा रही है।