National news: कहते हैं कब, किसकी और किस बहाने मौत आ जाए, यह सिर्फ परमेश्वर ही जानता है। कभी-कभी स्वयं पर अत्यधिक विश्वास भी आपकी लुटिया डुबोने को काफी है। यही वजह है कि एक कुशल तैराक भी जलसमाधि ले लेता है। अब आप ही बताएं, सपेरे को सांप डस ले तो आप क्या कहेंगे। कुछ ऐसा ही हुआ है सोनपुर जिला के बीरमहाराजपुर पुलिस थाना परिसर में। जहां सांप पकड़ने वाले गौर कुंभार को नाग ने डस लिया और उसकी मौत हो गई। यूं कहें उसने अपनी मौत खुद बुला ली…। क्या है कहानी …,आइये बताते हैं…
पहले पकड़ा, फिर छोड़ा और दिखाने लगा करतब
दरअसल, बीरमहाराजपुर थाना अंतर्गत चंपामाल गांव में एक व्यक्ति के घर में नाग सांप निकल आया। इससे भयभीत उसने मेंढामाल गांव के गौर कुंभार को बुला लिया, ज़िसे विषैले से विषैले सांपो को चुटकी में पकड़ने का पुराना और वर्षों का अनुभव रहा है। खैर, गौर ने वहां जाकर सांप को पकड़ लिया और उसे प्लास्टिक के एक जार में कैद कर लिया। इस बीच वह किसी काम से बीरमहाराजपुर पुलिस थाना पहुंचा और सांप को जार से बाहर निकालकर पुलिस के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को खेल दिखाने लगा। इसी दौरान उससे थोड़ी चूक हो गई और सांप ने उसे डस लिया, जिससे उसकी जान चली गई।
किसी और को न डस ले, मरने से पहले फिर कैद किया
दरअसल करतब दिखाने के बाद गौर नाग को वापस जार में कैद करने की कोशिश कर रहा था और नाग फन उठाए खड़ा फुंफकार रहा था। इसी दौरान गौर से चूक हो गई और नाग ने उसके हाथ को काट लिया। सांप के काटने के बाद भी गौर ने साहस से काम लेते हुए जहरीले नाग को वापस जार में बंद करने में सफल रहा ताकि वह किसी और को अपना शिकार न बना ले। इसके बाद वह अचेत हो गया। उसे तुरंत सोनपुर जिला मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।