Punjab News Update, Ludhiana, Bhagwant Maan Increased 80 Aam Aadmi Mohalla Clinic : दिल्ली के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो वहां भी स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर दिल्ली के मॉडल के मुताबिक आगे बढ़ने का फैसला किया गया। 500 आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक काम कर रही थीं। अब उनमें और 80 का इजाफा किया गया है। पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ लुधियाना से 80 नए आम आदमी क्लीनिक की सौगात आम लोगों को दी है।
48 प्रकार के होंगे टेस्ट
भगवंत मान ने जनसभा में कहा कि पंजाब में अब 580 आम आदमी क्लीनिक आम लोगों को मुफ्त स्वास्थ सेवाएं देंगी। इस आम आदमी क्लीनिक में 48 तरह के टेस्ट किए जा सकेंगे। इतना ही नहीं इसके साथ ही आम आदमी क्लीनिक में सभी दवाइयां भी मुफ्त में उपलब्ध हैं। जब से आम आदमी क्लीनिक खुली हैं, तब से अभी तक 25 लाख से अधिक लोगों का मुफ्त इलाज किया जा चुका है। मौके पर दिल्ली के मुख्य शमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से कहा गया है कि सभी को बेहतर गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा प्रदान करना ही केजरीवाल मॉडल का मिशन है।