Use Of Turmeric and Uric Acid Home Remedies : जीवन में सेहत से बढ़कर कुछ भी नहीं है। सेहत है तो सब धन सार्थक है। समय-समय पर सेहत संबंधी हमें संकटों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में कुछ घरेलू उपचार भी काम आते हैं। फिर भी इस मायने में डॉक्टर की राय सर्वोपरि है। हम जानते हैं कि हाई यूरिक एसिड शरीर के लिए खतरे की घंटी जैसा होता है। वक्त रहते यूरिक एसिड को कम ना किया जाए तो गाउट (Gout), किडनी संबंधी दिक्कतें और हाथ-पैरों के जोड़ों में दर्द की समस्या हो जाती है। पैरों पर सूजन दिखना भी यूरिक एसिड बढ़ने का संकेत हो सकता है। यूरिक एसिड की मात्रा शरीर में अत्यधिक प्यूरिन के सेवन के चलते होती है। ऐसे में हल्दी (Turmeric) का सेवन यूरिक एसिड कम करने में मददगार साबित हो सकता है। इसके साथ ही और भी घरेलू नुस्खे काम आते हैं।
यूरिक एसिड कम करने के लिए हल्दी का प्रयोग
हल्दी ऐसा मसाला है, जो हर किसी की रसोई में आराम से मिल जाता है। हल्दी (Haldi) के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबायोटिक गुण सेहत को दुरुस्त रखे में मदद करते हैं। इसके साथ ही, हल्दी में पाए जाने वाला करक्यूमिन सूजन को कम करने का काम करता है। यूरिक एसिड को कम करने के लिए आप हल्दी वाला दूध पी सकते हैं। दूध में हल्दी के साथ-साथ एक चुटकी काली मिर्च भी डाली जा सकती है।