Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मुम्बई में भारी बारिश की चेतावनी, समुद्र में उठेंगी ऊंची लहरें

मुम्बई में भारी बारिश की चेतावनी, समुद्र में उठेंगी ऊंची लहरें

Share this:

Mumbai news : मौसम विभाग ने मुम्बई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही समुद्र में शाम 4.39 बजे हाई टाइड की चेतावनी भी जारी की गयी है। इस दौरान समुद्र में 3.69 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी। बृहन्मुंंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबईवासियों को सतर्क रहने और समुद्र के किनारे न जाने की अपील की है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, मुंबई और सिंधुदुर्ग जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है। मुम्बई में आज सुबह से जोरदार बारिश हो रही है, जिससे मुम्बई के दादर, किंग सर्कल, लालबाग, नाम जोशी मार्ग सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इसी तरह अंधेरी सबवे में जलभराव होने से उसे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो जाने से सडक मार्ग जलमग्र हो गया है, जिससे शहर का यातायात प्रभावित हुआ है। इसी तरह बारिश की वजह से रेल पटरियों के पास भी जलभराव होने लगा है। इसका असर लोकल ट्रेनों पर पड़ा है और देरी से चल रही हैं। बीएमसी के कर्मी जलभराव वाले इलाकों में मोटर लगा कर पानी निकालने का काम कर रहे हैं।

Share this: