BIHAR NEWS : बिहार की राजधानी पटना में एक जघन्य अपराध का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में कीमती जमीन और रुपये हड़पने के लिए मंगलवार को दो चचेरे भाइयों की भाई ने ही हत्या कर दी गई। यह हत्या कितनी जघन्य है। इस बात से पता चलता है कि दोनों चचेरे भाइयों की बोटी- बोटी काट कर उनके शवों को बोरे में भरा जा रहा था। ताकि उसे ठिकाने लगाया जा सके और किसी को कुछ मालूम भी ना हो।मृतकों की पहचान पुनपुन के मदारपुर गांव निवासी चुन्नू सिंह और मनीष उर्फ टीमल सिंह के रूप में की गई है।
गांव वालों ने आरोपी से घर में लगाई आग
हत्या की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों और गांव वालों का गुस्सा आरोपित के घर फूट पड़ा। लोगों की भीड़ जमा होता देख आरोपित परिवार घर छोड़कर भाग गया। गुस्साए लोगों ने आरोपित के घर धावा बोल दिया। मृतक के परिवार वाले और गांव वाले पिंटू सिंह के घर में लूटपाट के बाद आग लगा दी। इसके बाद गुस्साए गांव वालों ने एनएच-83 पटना – गया – पुनपुन- मसौढ़ी मार्ग को जाम कर दिया। पीड़ित परिवार वालों के साथ गांव के लोग सड़क जाम के दौरान सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
मृतकों के परिवार को 20 लाख मुआवजा देने की मांग
इस जघन्य हत्याकांड की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस हालात को काबू करने गांव पहुंच गई। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस टीम शवों को उठाने का साहस नहीं जुटा पा रही है। पुलिस टीम गांव वालों को समझाने बुझाने का प्रयास घंटों करती रही लेकिन गांव वाले और मृतक के परिजन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। यह जान के बदले जान कारक लगाए हुए थे। मृतक के परिवार वालों की मांग है कि पहले हत्यारोपित पिंटू सिंह और उसके परिवार वालों को पुलिस गिरफ्तार करे। साथ ही मृतक के परिवार वालों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा आरोपित के यहां बेची गई जमीन व रुपये वापस लौटाने की मांग कर रहे। पुलिस घर में मौजूद दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।