Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इ तो गजबे हो गया : घर से यजमान की पत्नी को ही ले भागा कथावाचक, धीरेंद्र आचार्य का शिष्य ही निकला…

इ तो गजबे हो गया : घर से यजमान की पत्नी को ही ले भागा कथावाचक, धीरेंद्र आचार्य का शिष्य ही निकला…

Share this:

Madhya Pradesh News Update, Chattarpur : धर्म और आस्था की आड़ में न जाने कौन -कौन से पाप अंजाम की ओर ले जाए जाते हैं। इसके उदाहरण रह-रह कर मीडिया और सोशल मीडिया में आते रहते हैं। हमारे देश के तमाम तथाकथित बाबा अभी जेलों में बंद है। अब मध्य प्रदेश से एक नया ही मामला सामने आया है। मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, छतरपुर में एक शख्स को कथा करवाना बेहद महंगा पड़ गया। कथावाचन के लिए आए कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य नरोत्तम दास दुबे ही यजमान की पत्नी को भगाकर ले गया। पीड़ित पति ने कोतवाली थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया।

एक माह बाद मिली पत्नी

जानकारी के मुताबिक, फरियादी की पत्नी एक महीने बाद मिल गई। फिर पुलिस ने उसे बयान लेने थाने बुलाया। लेकिन महिला ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। उसने चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रहने की इच्छा जताई।

साल 2021 में आया था मामला

यह मामला साल 2021 में शुरू हुआ था। उस समय महिला के पति राहुल तिवारी ने गौरीशंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन करवाया था। कथा करने के लिए चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य बुलाए गए थे। वे अपने शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रामकथा करने आए थे। पीड़ित राहुल का आरोप है कि कथा के दौरान उसकी पत्नी को नरोत्तम दास दुबे ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। फिर एक दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर दोनों बातें करने लगे थे। इसी बीच बीते पांच अप्रैल को नरोत्तम दास उसकी पत्नी को भगाकर ले गया। 

पुलिस कर रही जांच

छतरपुर एसपी अमित सांघी ने मामले को लेकर कहा कि विवाद की वजह से महिला अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती थी। इसलिए कोई केस नहीं बनता है। फिर भी पुलिस जांच कर रही है।

Share this: