National News Update, New Delhi, PM Modi Red Fort Speech & Kharge Reaction : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी राजनीति की गर्माहट जनता के लिए महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को लाल किले की प्राचीर से 10वीं बार तिरंगा फहरा कर देश को संबोधित किया। देश के कई मुद्दों पर जिक्र करने के साथ ही पीएम मोदी ने अपने भाषण के आखिर में दावा किया कि वे अगले साल फिर 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और देश की उपलब्धियों का गुणगान करेंगे।
खड़गे ने इस तरह दिया जवाब
प्रधानमंत्री का संबोधन समाप्त होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी जी अगले साल एक बार फिर राष्ट्रीय ध्वज जरूर फहराएंगे, लेकिन अपने घर पर फहराएंगे। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 2024 के चुनाव में देश की जनता तय करेगी कि कौन वापस आ रहा है और कौन नहीं। हमें कम से कम 2024 तक इंतजार करना चाहिए। गौरतलब है कि अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं।