Karnataka High Court के फैसले के बाद भी राज्य में हिजाब विवाद का मुद्दा खत्म होता नहीं दिख रहा है। 28 March से राज्य में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, लेकिन हिजाब पहनने पर प्रतिबंध के कारण सियासत और विवाद जारी है। इस बीच 27 March को कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने दो टूक स्पष्ट कर दिया कि छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा केंद्र तक जा सकती हैं, लेकिन परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले उन्हें हिजाब उतारना ही होगा।
3440 केंद्रों पर होगी परीक्षा
कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 28 March से शुरू हो रही हैं। 11 अप्रैल को समाप्त होंगी। परीक्षाओं के दौरान किसी भी छात्रा को हिजाब पहनने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा राज्य भर के 3,440 केंद्रों में 40,000 से अधिक कक्षों में आयोजित की जा रही है। इस साल परीक्षा में 8.76 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।