Himachal Pradesh News : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 4 जुलाई की सुबह बड़ा सड़क हादसा होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक प्राइवेट बस बच्चों को लेकर जा रही थी। चलते-चलते बस अनियंत्रित होकर सैंज घाटी में गिर गई। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। इनमें अधिकतर बच्चे हैं। कुछ घायलों को निकाला गया है। बताया जा रहा है कि बस में 45 लोग सवार थे।
PM नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
हादसे पर PM मोदी ने दुख जताया है। PM ने कहा- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएं मृत परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख मुआवजा
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, कुल्लू में सैंज घाटी में सुबह 8 बजे हादसा हुआ। डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बस कुल्लू से सैंज जा रही थी। इस बस में स्कूली बच्चे यात्रा कर रहे थे। केंद्र सरकार ने मृतक के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।