Himachal Pradesh News : हिमाचल प्रदेश में 6 जुलाई की सुबह तेज बारिश के दौरान अचानक बादल फटा और भूस्खलन शुरू हो गया। देर रात से हो रही बारिश के बीच कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में यह घटना हुई। कई इलाकों में पानी भर गया है और घाटी में एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। मिली जानकारी के कारण, तेज बहाव के कारण 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस सूचना की जानकारी सुबह 9:49 बजे दी है।
कुल्लू के ADM प्रशन सरकाई ने बादल फटने की पुष्टि की है।
कुछ घरों में भी भर गया पानी
स्थानीय प्रशासन ने बताया है कि कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में बादल फटा है और यहां चार लोगों के बहने की सूचना है। यहां कुछ घर भी पानी भर गया है और गांव की ओर जाने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। राहत व बचाव के लिए टीम चोज गांव में पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है, वहीं लापता लोगों की भी तलाश की जा रही है।