Guwahati news : असम के चीफ मिनिस्टर हिमंता बिस्वा सरमा का मेघालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (USTM) के खिलाफ अपना हमला जारी है। अब उन्होंने कहा है कि इमारत की वास्तुकला इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में से एक ‘मक्का’ से मिलती जुलती है। विश्वविद्यालय पर “बाढ़ जिहाद” छेड़ने का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद कहा कि संस्थान शिक्षा को नष्ट कर रहा है और गुंबददार गेट ‘जिहाद’ का संकेत है।
वनों और पहाड़ियों की कटाई
सरमा ने कहा कि मेघालय के री-भोई जिले में स्थित विश्वविद्यालय में वनों की कटाई और पहाड़ियों की कटाई की गई, जिसके कारण अचानक बाढ़ आई। विश्वविद्यालय का संचालन एक फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत महबूबुल हक नामक एक बंगाली मुस्लिम ने की थी। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक वहा जाना शर्मनाक है, आपको ‘मक्का’ के नीचे जाना होगा। हम जो कह रहे हैं वह यह है कि वहाँ एक नामघर (सामुदायिक प्रार्थना कक्ष, असम की नव-वैष्णव परंपरा का हिस्सा) भी होना चाहिए। ‘मक्का-मदीना’, चर्च। तीनों बनाओ।