National International News, Delhi, Doha Sports, Jeblin , Neeraj Chopra Won 2 Gold Medal : भारत के स्टार जेवलिन थ्रो वरने भाला फेंकने में नया कीर्तिमान गढ़ा है। इसके पहले देश को ओलिंपिक गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप और डायमंड लीग जैसे बड़े कॉम्पिटिशन में मेडल दिलाने वाले नीरज ने एक और इतिहास रचा है। नीरज डायमंड लीग में लगातार दूसरा गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
पहले प्रयास में 88.67 मीटर वाला फेंका
दोहा में चल रही प्रतियोगिता के मेन्स में 25 साल के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर भाला फेंका। यह नीरज का गोल्ड विनिंग परफॉर्मेंस साबित हुआ। नीरज ने साल 2023 का पहला ही मेडल जीता है। पिछले साल नीरज ने ज्यूरिख में डायमंड लीग में पहला गोल्ड जीता था। 2022 में नीरज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था।