Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

HOLI SPECIAL TRAINS : टाटानगर होकर बिहार,यूपी के लिए चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने किया विशेष इंतजाम…

HOLI SPECIAL TRAINS : टाटानगर होकर बिहार,यूपी के लिए चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने किया विशेष इंतजाम…

Share this:

Indian Railway (भारतीय रेलवे) ने रंगो के त्यौहार होली के अवसर पर अपने घर बिहार व उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा का इंतजाम किया है। टाटानगर होकर तीन होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने टाटा-छपरा, शालीमार-गोरखपुर व शालीमार-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। शालीमार-गोरखपुर व शालीमार-दरभंगा स्पेशल ट्रेन टाटानगर होते हुए जाएगी।टाटानगर-छपरा होली स्पेशल (ट्रेन नंबर -08181) 17 मार्च को दोपहर 12.15 बजे टाटानगर से खुलेगी और 18 मार्च को रात 2 बजे छपरा पहुंचेगी। उधर से छपरा-टाटानगर स्पेशल (ट्रेन नंबर -08182) छपरा से रात 12.50 बजे खुलेगी और शाम 4 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

इस तरह समझें Traveling dates

होली पर अपने घर बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे ने शालीमार-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह टाटानगर होते हुए दरभंगा जाएगी। ट्रेन नंबर 02827 शालीमार स्टेशन से 16 मार्च को दिन के 3.40 बजे खुलेगी और शाम 7.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी। 17 मार्च को सुबह 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर-02828 दरभंगा से 17 मार्च की रात 9.05 बजे खुलेगी और 18 मार्च को सुबह 10.50 बजे टाटानगर पहुंचेगी। यह दिन के 3.15 बजे शालीमार पहुंचेगी। इसका ठहराव खड़गपुर, टाटानगर, जसीडीह, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर है।

शालीमार-गोरखपुर स्पेशल Train

ट्रेन नंबर 02883 शालीमार से 16 मार्च को रात 8.20 बजे खुलेगी। शाम 5.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02884 गोरखपुर से 20 मार्च को दोपहर 1.40 बजे खुलेगी और 21 मार्च को सुबह 9.30 बजे शालीमार पहुंचेगी। इस ट्रेन का टाटानगर, पुरुलिया, भोजुडीह में स्टॉपेज है

Share this: