Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dreadful Python : अरे बाप! 12 फीट का लंबा अजगर यहां कहां से आ गया…

Dreadful Python : अरे बाप! 12 फीट का लंबा अजगर यहां कहां से आ गया…

Share this:

Rajasthan Update News, Bhilwara, 12 Feet Long Python Seen In Park : कभी कभार कहीं पर भी आंखों के सामने कुछ ऐसा गुजरने लगता है कि कोई भी भयभीत हो जाए। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर मैं कुछ ऐसा ही अचानक हुआ। यहां के सबसे बड़े पार्क नेहरू उद्यान में उस समय हड़कंप मच गया, जब करीब 12 से 13 फीट लंबा अजगर वहां घूम रहे लोगों को दिखाई दिया। 

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

अजगर देखकर पार्क में लोग इधर से उधर भागने लगे। सूचना पर भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग को इसकी सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और स्नेक कैचर ने कई घंटों की भारी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर कब्जे में लिया। इस दौरान लोगों की भीड़ वहां इक्कठा हो गई।

भोजन की तलाश में जंगल से बाहर आया

वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के स्नेक कैचर कुलदीप सिंह राणावत ने कहा कि बारिश के सीजन में जंगली जीव और सांपों के इंसानी बस्तियों में दिखने की घटना इन दिनों आम बात है। भोजन पानी की तलाश में यह वन्यजीव इन जगहों पर दिखाई देते हैं।

अजगर बिना जहर का होता है और कुंडली मारकर शिकार करता है। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद अजगर सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। हालांकि ये किसी को पता नहीं की ये अजगर सिटी के बीच कैसे आया। अब इसे वन विभाग के गाइडलाइन के अनुसार जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

.

Share this: