Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Severe Accident : देखते ही देखते टैंकर और टेंपो में हो गई भीषण टक्कर, 9 लोगों ने गंवा दी जिंदगी, 5 जख्मी

Severe Accident : देखते ही देखते टैंकर और टेंपो में हो गई भीषण टक्कर, 9 लोगों ने गंवा दी जिंदगी, 5 जख्मी

Share this:

UP Update News, Pratapgarh, Severe Road Accident, 9 People Lost Life : सोमवार की शाम को उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के लीलापुर में भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टैंकर की जबरदस्त टक्कर से टेंपो में सवार 9 लोगों की जान चली गई। 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहे हैं। हादसे के बाद टैंकर सड़क पर पलट गया। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मरने वालों में 1 बच्ची, 3 महिलाएं और 5 पुरुष हैं। मरने वाले 9 लोगों में 4 मृतकों की पहचान हो गई है। मरने वालों में अकबाल बहादुर सिंह (40), सतीश (35), विमला (38) और सतीश (40) शामिल हैं। ये सब प्रतापगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो सकी।

हादसे में कुछ लोग दब गए तो कुछ लोग टेंपो से छिटक कर बाहर आ गए

5 गंभीर घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। हादसे पर उत्तरप्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। डीएम प्रकाश चंद्र का कहना है- टैंकर की स्टीयरिंग में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम आने के कारण बैलेंस बिगड़ गया, जिससे वह टेंपो से टकराने के बाद उसी पर पलट गया। इससे ज्यादातर लोग उसके नीचे दब गए और कुछ छिटक कर बाहर गिरे।

मृतकों को दो लाख और घायलों को ₹50000 का मुआवजा

हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। टैंकर रायबरेली से गैस लेकर आ रहा था। टैंकर में रिसाव होने से ट्रैफिक रोक दिया गया है। टेक्निकल टीम को मौके पर बुलाया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद हैं।

Share this: