Maharashtra Update News, Mumbai Politics, Shinde Government In Crisis : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी है, तो महाराष्ट्र में शिंदे सरकार के रहने या न रहने की सरगर्मी के कारण वहां का पॉलिटिक्स हॉट हो चुका है। सियासी गलियारे में कई सवाल तैर रहे हैं। क्या महाराष्ट्र की राजनीति में नया भूचाल आने वाला है? क्या वाकई अजित पवार एनसीपी को तोड़कर भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं? क्या यहां किसी भी वक्त मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं? उद्धव ठाकरे और संजय राउत के ताजा बयानों के बाद यह चर्चा गर्म है। संजय राउत,शरद पवार तथा उनके भतीजे अजित पवार के बयानों के बाद अब राज्य के पूर्व चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला चंद दिनों में आने वाला है
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे समर्थक बागी विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिदे गुट के 16 विधायकों की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हफ्ते भर में आने की उम्मीद है। इस फैसले के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। पिछले साल शिवसेना की अगुवाई वाली महाविकास आघाड़ी की सरकार जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट की ओर से 16 विधायकों की सदस्यता की वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। यदि संविधान पीठ के फैसले में इन 16 विधायकों की सदस्यता को अवैध ठहराया जाता है तो अभी चल रही एकनाथ शिदे सरकार खतरे में पड़ सकती है।