National News Update, Dekhi, Supreme court, Pawan Khera: राष्ट्रीय स्तर पर गिरफ्तारी के खेल के बीच राजनीति गर्म हो चुकी है। कांग्रेस के 85वें अधिवेशन के लिए रायपुर जाते समय दिल्ली एयरपोर्ट से असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को कुछ ही देर में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत पर छोड़ने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर को एक साथ करने की याचिका पर असम पुलिस और यूपी पुलिस को नोटिस जारी किया है।
फौरन मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
आज दिल्ली एयरपोर्ट से पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के फौरन बाद सुप्रीम कोर्ट के सामने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मामले का जिक्र किया और अंतरिम जमानत की मांग की। इसे मंजूर करते हुए शीर्ष अदालत ने आदेश दिया कि सुनवाई की अगली तारीख तक याचिकाकर्ता को द्वारका कोर्ट से अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाएगा। कोर्ट ने द्वारका कोर्ट को खेड़ा को अंतरिम राहत देने का निर्देश दिया है।