Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मालवाहक जहाज पर हूती विद्रोहियों ने दागी मिसाइल, जानमाल का नुकसान नहीं

मालवाहक जहाज पर हूती विद्रोहियों ने दागी मिसाइल, जानमाल का नुकसान नहीं

Share this:

Houthi rebels fired missile at cargo ship, no loss of life or property, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news :  अदन की खाड़ी में एंटीगुआ और बारबुडा के झंडे वाले एक मालवाहक जहाज पर संदिग्ध रूप से यमन के हूती विद्रोहियों ने मिसाइल से रविवार को हमला कर दिया। मिसाइल जहाज के अगले हिस्से पर गिरी जिससे उसमें आग लग गयी, लेकिन जहाज में सवार लोगों ने आग पर काबू पा लिया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हूती विद्रोहियों ने मालवाहक जहाज पर एक और मिसाइल दागी गयी, लेकिन यह जहाज पर नहीं गिरी। इसके बाद आस-पास छोटी नौकाओं पर सवार लोगों ने पोत पर गोलीबारी की। उसने बताया कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। ब्रिटेन की सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम समुद्री व्यापार परिचालन केन्द्र’ ने भी शनिवार देर रात अदन के समीप उसी क्षेत्र में हमले की सूचना दी, लेकिन इसके बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी। हूती विद्रोहियों ने करीब एक दशक पहले यमन की राजधानी पर कब्जा कर लिया था और इसके बाद से ही वह सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन से लड़ रहा है।

Share this: