Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

धधकती लाशों के बीच बुजुर्ग को कैसे आई गहरी नींद? 

धधकती लाशों के बीच बुजुर्ग को कैसे आई गहरी नींद? 

Share this:

How did the old man get deep sleep amidst the burning corpses?, Kanpur update, Kanpur incident : ठंडी रात का समय, श्मशान घाट और उस पर घोर सन्नाटा। यह कल्पना से परे है कि ऐसे डरावने माहौल में जलती चिताओं पर लाशों के बीच कोई शख्स गहरी नींद में सो भी कैसे सकता है? लेकिन यह सच है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। वजह जानकर आपका भी हैरान हो जाएंगे। 

जलती चिता के पास गहरी नींद में बुजुर्ग

दरअसल, यह नजारा आधी रात का है। वीडियो में एक बुजुर्ग शमशान घाट पर जलती चिता के बगल में गहरी नींद में सो रहा है। उस बुजुर्ग के अलावा पूरे घाट पर एक भी आदमी नहीं दिख रहा है। चारो ओर घोर सन्नाटा पसरा है। आमतौर पर ऐसे समय में लोग जिस शमशान घाट पर जाने से भी डरते हैं, वहां यह बुजुर्ग आदमी जलती चिता के बगल में चैन की नींद सो कैसे सकता है? 

सच जानकर दिल बैठ जाएगा

यह अजीबोगरीब वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के कोहना थानाक्षेत्र के भैरव घाट का है। कानपुर में भी इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चिता के पास सो रहे बुजुर्ग के पास एक पतला सा कंबल है। ठिठुराती जाड़े से बचने के लिए उसके पास जलती चिता का सहारा लेने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं था। वह जलती चिता की गर्मी से खुद को कड़कड़ाती ठंड से बचाने का प्रयास कर रहा था। कानपुर में इन दिनों  न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री बना हुआ है। यह दिल बैठा देने वाला नजारा जब वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा, तो उसका वीडियो बनाया। वहां सो रहे बुजुर्ग से चिता के पास सोने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि  कड़कड़ाती ठंड के कारण वह चिता के पास आकर लेट गया और जब चिता की आंच से राहत मिली तो उसे नींद आ गई।

Share this: