Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस को पाकिस्तान में होने वाली बैठक में बुलावा, भारत ने OIC को लगाई लताड़

हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस को पाकिस्तान में होने वाली बैठक में बुलावा, भारत ने OIC को लगाई लताड़

Share this:

इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) को भारत ने जमकर लताड़ लगाई है। अगले हफ्ते संगठन की बैठक पाकिस्‍तान में होने वाली है। इसमें हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (Hurriyat Conference) के चेयरमैन को आमंत्रित किया गया है। भारत सरकार ने दो-टूक कहा है कि वह इस तरह की गतिविधियों को बहुत गंभीरता से लेती है। उसने हिदायत दी है कि वह ओआईसी से उम्मीद करती है कि वह भारत-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों को प्रोत्साहित नहीं करेगी। भारत सरकार ने अफसोस जताया है कि ओआईसी विकास संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अपने एक सदस्य के राजनीतिक एजेंडे के अनुसार काम कर रहा है।

उम्मीद है ओआईसी आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को प्रोत्साहित नहीं करेगा : भारत

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत उम्‍मीद करता है कि ओआईसी आतंकवाद व भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वालों को प्रोत्साहित नहीं करेगा। एक मीडिया ब्रीफिंग में वह बोले कि भारत उन गतिविधियों को बहुत गंभीरता से लेता है जिनका मकसद देश की एकता को नष्ट करना और उसकी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करना है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओआईसी विकास संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अपने एक सदस्य के राजनीतिक एजेंडे के अनुसार काम कर रहा है।

Share this: