होम

वीडियो

वेब स्टोरी

विवादास्पद IAS अधिकारी पूजा खेडकर का पहली बार आया बयान, जानिए क्या कहा

IMG 20240716 WA0005

Share this:

Mumbai news : फर्जी सर्टिफिकेट से अधिकारी बनने संबंधी विवादों से घिरी ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर का बयान पहली बार सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह समिति के समक्ष अपने खिलाफ सभी आरोपों का सामना करेंगी। वर्तमान में सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए अपनी विकलांगता के बारे में कथित तौर पर झूठ बोलने के कारण जांच के दायरे में हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे मीडिया ट्रायल बताते हुए कहा कि ये एक मीडिया ट्रायल है और लोग देख रहे हैं। आख़िरकार सच्चाई सामने आ ही जाएगी। 

समिति का निर्णय होगा मंजूर 

भारतीय संविधान के मुताबिक, जब तक आरोप साबित न हो जाए तब तक किसी व्यक्ति को दोषी नहीं माना जा सकता। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे समिति के सामने जो कुछ भी कहना होगा, मैं कहूंगी और समिति जो भी निर्णय लेगी, मैं उसे स्वीकार करूंगी। बता दें कि शक्तियों और विशेषाधिकारों के कथित दुरूपयोग को लेकर विवादों में आईं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की परिवीक्षाधीन अधिकारी पूजा खेडकर ने 2007 में एक निजी चिकित्सा महाविद्यालय में नामांकन कराने के दौरान फिटनेस प्रमाणपत्र जमा किया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates