Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आइसक्रीम में सनी हुई उंगली किसकी, पुलिस ने खोला राज

आइसक्रीम में सनी हुई उंगली किसकी, पुलिस ने खोला राज

Share this:

New Delhi news : आपको याद होगा, जलती-चुभती गर्मी से राहत के लिए महाराष्ट्र की एक फैमिली ने आइसक्रीम आर्डर किया तो उसमें कटी हुई उंगली निकली। इस घटना की देश भर में चर्चा हुई थी। मामला पुलिस तक पहुंचा, फिर इसकी जांच भी हुई। इसके बाद पुलिस ने इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था। अब जाकर पुलिस कह रही है कि संभवत: यह उंगली आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी के किसी कर्मचारी की हो सकती है

यह भी पढ़े : ये क्या हो रहा है भाई ? महाराष्ट्र में आइस्क्रीम में मिली कटी हुई उंगली तो अब नोएडा में कनखजूरा

उंगली की होगी डीएनए जांच, भेजा गया सैंपल

जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि जिस दिन कर्मचारी के साथ यह दुर्घटना हुई थी, उसी दिन यह आइसक्रीम पैक की गई थी। पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि यह उंगली फैक्ट्री स्टाफ की है या नहीं। इस खबर के सामने आने के बाद से ही हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा था कि आखिर यह उंगली किस की हो सकती है। 

आधी आइसक्रीम खाई तो फाख्ता हो गए होश

भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक (एफएसएसएआई) ने कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया था। साथ ही अधिकारियों ने फैक्ट्री का दौरा भी किया था। एफएसएसएआई का कहना है कि कंपनी ने जांच में सहयोग करने का भरोसा दिया है। फैक्ट्री को सील किया जा चुका है। कंपनी के खिलाफ खाद्य पदार्थों में मिलावट करने का आरोप लगा है। बता दें कि मुंबई के 26 वर्षीय डॉक्टर ओरलेम ब्रैंडन सेराओ ने अपनी बहन द्वारा ऑनलाइन आइसक्रीम मंगाई थी। आइसक्रीम को आधा खाने के बाद उन्हें कुछ गड़बड़ लगी। जब उन्होंने देखा, तो उसमें उंगली का टुकड़ा नजर आया।

Share this: