National News Update, New Delhi, ICSE 10th & 12 Result Released : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ने 2023 बोर्ड एगजाम के रिजल्ट आज जारी कर दिए हैं। आईसीएसई 10वीं बोर्ड में इस साल का पास प्रतिशत 98.94 फीसद रहा है, जबकि 12वीं का पास प्रतिशत 96.93 फीसद रहा। पिछले साल की तुलना में दोनों कक्षाओं में पास प्रतिशत में कमी दर्ज की गई है। छात्र सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ढाई लाख विद्यार्थी हुए थे शामिल
आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में पूरे देश भर से 2.5 लाख छात्र शामिल हुए थे। इन परीक्षाओं का रिजल्ट दोपहर 3 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। आईसीएसई के लिए कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष 27 फरवरी से शुरू हुईं थी, जो करीब 1 महीने तक चलीं और 29 मार्च को समाप्त हुईं। वहीं आईएससी कक्षा 12 की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू हुई थी और अंतिम परीक्षा की तारीख 31 को मार्च थी।