New Delhi news : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग में खाने-पीने के सामान की दुकानों में मलिक की पहचान का नेम प्लेट लगना जरूरी कर दिया है। इसे लेकर सियासी बवाल गर्म है। इस बीच यही नियम उत्तराखंड सरकार ने भी लागू कर दिया है।
ये भी पढ़े:AI वीडियोज के नियम में यूट्यूब ने कर दिया बदलाव, नहीं जानते हैं तो जान लीजिए…
आधार कार्ड और पहचान पत्र लिखने का भी निर्देश
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के एसएसपी ने अपने साथ आधार कार्ड और पहचान पत्र लिखने के भी निर्देश दिए हैं। दरअसल, कांवड़ यात्रा को देखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन की ओर से सबसे पहले इस तरह के निर्देश जारी किए गए थी, जिसमें पूरे रूट पर दुकानदारों ने उनका नाम लिखने को कहा गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कांवड़ यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए पूरे प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाने आदेश जारी कर दिया और सभी दुकानदारों का इसका पालन करने के निर्देश दिए। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कांवड़ यात्रियों की आस्था की पवित्रता बनाए रखा जा सके। यूपी की तर्ज उत्तराखंड में भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया है।