WEST BANGAL NEWS: भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को हैदराबाद में दावा किया है कि उनकी पार्टी प्रदेश में 25 लोकसभा सीटें जीतेगी। इसे लेकर ममता कैबिनेट में मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सुकांत मजूमदार को अगर इतना ही भरोसा है कि बंगाल में उनकी पार्टी 42 में से 25 सीटें जीत सकेगी तो वह कागज पर लिख कर दे दें। अगर नहीं जीत पाते हैं तो है कान पकड़ कर उठक बैठक करना होगा।
एक या दो से ज्यादा सीट नहीं मिलेंगी
हकीम ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि भाजपा को पश्चिम बंगाल में 2024 के लोकसभा चुनाव में एक या दो से अधिक सीट मिलेगी। तृणमूल कांग्रेस की कोशिश होगी कि भाजपा को राज्य में एक भी सीट ना मिले ताकि यहां नफरत की राजनीति बंद हो। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा दिनोंदिन बिखर रही है और 2024 में एक भी सीट बरकरार रहे ऐसी उम्मीद नहीं दिखती। उल्लेखनीय है कि 2021 के बहुचर्चित विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य में 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन पांच विधायक तृणमूल कांग्रेस में वापस लौट चुके हैं जिसकी वजह से पार्टी के पास केवल 72 विधायक बचे हैं। इसके अलावा कई बड़े नेता जो तृणमूल छोड़कर भाजपा में आए थे वे भी अपनी पुरानी पार्टी में वापसी कर चुके हैं।